मदर डेयरी के दूध में डिटर्जेंट | Detergent Mixed In Mother Dairy Milk

2019-09-20 0

कोलकाता स्थित सेंट्रल लेबोरेट्री ने जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा यहां मदर डेयरी के अलग-अलग बूथ से लिए गए दूध के नमूनों की दोबारा की गई जांच में उनमें डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई। कोलकाता की लैब ने गाजियाबाद एफडीए को दोबारा किए गए जांच की रिपोर्ट सौंपी। एफडीए के अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि लैब के अनुसार ‘फुल क्रीम’ और ‘टोंड’ दूध दोनों के नमूनों में डिटर्जेंट और जमी हुई वसा पाई गई। उन्होंने कहा कि नमूने पहले मेरठ के स्टेट लैबोरेट्री में जांच के लिए भेजे गए थे जहां उनके खराब गुणवत्ता के होने का पता चला था। लेकिन मदर डेयरी ने जांच की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए नमूनों की कोलकाता स्थित सेंट्रल लैबोरेट्री में दोबारा जांच की मांग की थी।

Free Traffic Exchange